Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा जिपं की बैठक पर शासन की मुहर

UP: शासन ने बांदा जिपं बोर्ड की बैठक को मान्य ठहराया-एएमए का तबादला

UP: शासन ने बांदा जिपं बोर्ड की बैठक को मान्य ठहराया-एएमए का तबादला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जनवरी में हुई बांदा जिला पंचायत सदस्यों की हंगामेदार बैठक पर शासन ने मान्यता की मुहर लगा दी है। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने इस बैठक की कार्यवाही को अपूर्ण ठहराते हुए प्रशासन को रिपोर्ट दी थी। वहीं जिपं के एएमए धर्मेंद्र कुमार ने कोरम पूरा होने का हवाला देते हुए कार्यवाही को पूर्ण बताया था। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। उधर, जिला पंचायत के एएमए धर्मेंद्र कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक (लखनऊ) से संबद्ध कर दिया गया है। ये भी पढ़ें: बांदा: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला https://samarneetinews.com/police-is-searching-for-rape-accused-by-knocking-on-doors-in-banda-high-profile-rape-case-of-3-friends/...