बांदा: खेत में किसान की हत्या! शव मिलने से सनसनी-छानबीन में जुटी पुलिस
समरनीति न्यूज, बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव खेत पर पड़ा मिला है। परिजनों ने गला घोटकर उसकी हत्या की आशंका जताई है। बताते हैं कि हत्यारोपी पर छेड़छाड़-मारपीट का भी एक मामला दर्ज था। परिजनों ने उसी घटना को लेकर हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रात में निकले किसान का आज खेत पर पड़ा मिला शव
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी ग्राम जरिया में खेत गए 47 वर्षीय रमेश कुमार का शव आज सुबह खेत पर पड़ा मिला। बताते हैं कि वह अपनी 3 बीघा जमीन की सिंचाई के लिए घर से निकले थे। पत्नी कल्ली और अन्य परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
मृतक की पत्नी ने कही यह बात, खुलासे में जुटी पुलिस
पत्नी बुधवार सुबह दोबारा तलाश करती हुई खेत गई। वहां खेत पर लाठी और पान मसाने की पन्नियां रखीं मिली। इसके बाद परिजनों के साथ दोबारा आसपास के खेतों में तलाश शुरू की गई। बताते हैं...
