Thursday, July 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा के नए डीएम नागेंद्र प्रताप

बांदा के नए DM के लिए एमपी के ‘मल्होत्रा बालू सिंडीकेट’ पर लगाम कसना बड़ी चुनौती

बांदा के नए DM के लिए एमपी के ‘मल्होत्रा बालू सिंडीकेट’ पर लगाम कसना बड़ी चुनौती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के नए डीएम नागेंद्र प्रताप कार्यभार संभाल चुके हैं। ऐसे में उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं। मध्य प्रदेश से मल्होत्रा सिंडीकेट पर नकेल कसना बड़ी चुनौती है। रोज हजारों अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक एमपी से बांदा के गिरवां, मटौंध थानों से अवैध रूप से एंट्री करते हैं। इस तरह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को मध्य प्रदेश के बालू माफिया करोड़ों के राजस्व का रोज चूना लगा रहे हैं। मल्होत्रा बालू सिंडीकेट की बांदा के विभागों में गहरी जड़े खनिज विभाग, आरटीओ विभाग और पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इनपर कार्रवाईयां भी हुई हैं, लेकिन कभी इस सिंडीकेट पर लगाम नहीं कसी जा सकी। पुलिस एक एएसपी महेंद्र चौहान इसी मामले में सस्पेंड हो चुके हैं। ये भी पढ़ें : ‘बालू किंग मल्होत्रा’ : मध्यप्रदेश का वो माफिया जिसके आगे घुटनों पर UP...