बांदा की इन दो खदानों पर छापे, बड़े पैमाने पर मिला अवैध खनन..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बालू खदाने अभी ठीक से शुरू भी नहीं हो सकी हैं, अवैध खनन ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले की सबसे बदनाम खदान मरौली और पथरी पर प्रशासन ने छापे मारे हैं। दोनों ही खदानों पर अवैध खनन पकड़ा गया है। डीएम के निर्देश पर इन खदानों में अवैध खनन की बारीकि से जांच चल रही है।
मरौली-पथरी में बड़े पैमाने पर मिला अवैध खनन
मरौली खदान में संयुक्त रूप से टीम ने छापामारी की। सूत्रों का कहना है कि वहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन मिला है। जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं दूसरी ओर मरौली खादर खदान में
ये भी पढ़ें : बांदा मेडिकल कालेज : नर्सिंग छात्र-छात्राओं के प्राचार्य-कक्ष समन्वयक पर गंभीर आरोप
करीब 6 हजार घन मीटर अवैध खनन पकड़ा गया है। पट्टाधारक पर 54 लाख का जुर्माना लगा है। शुक्रवार को एसडीएम अमित शुक्ला की अगुवाई में खनिज अधिकारी, तहसीलदार और सीओ की टीम ने छा...
