
बांदा में कांग्रेसियों ने उठाया बड़ा मुद्दा-एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं-दम तोड़ रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में आज दम तोड़तीं लचर स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा मुद्दा उठाया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिलाधिकारी जे. रीभा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि लाखों की आबादी वाले बांदा जिले में वर्तमान में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर की नियुक्ति नहीं है।
पूरे जिले में काॅर्डियोलाॅजिस्ट तैनात नहीं
कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को सौंपा गया है। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की अनदेखी के चलते चिकित्सा सुविधाएं बदहाल हैं। जिला अस्पताल व स्थानीय रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में डाॅक्टरों का अभाव है।
कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्...