Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा अवस्थी पार्क में योग दिवस पर योगा करने उमड़ी भीड़

बांदा: अवस्थी पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम, विधायक ने किया शुभारंभ 

बांदा: अवस्थी पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम, विधायक ने किया शुभारंभ 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
  समरनीति न्यूज, बांदा: योग दिवस के मौके पर बांदा में शहर के अवस्थी पार्क में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया। विधायक ने कहा कि योग पूरे विश्व को एक करता है योग शरीर, मन और अत्मा को एकाग्र करने वह माध्यम है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से योग गुरू प्रकाश साहू, पद्मश्री उमाकांत पांडे, जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, रजत सेठ, अमित सेठ भोलू आदि मौजदू रहे। ये भी पढ़ें: बांदा में हाइवे पर हादसा, जेएन कालेज के छात्र की मौत-साथी घायल  ये भी पढ़ें: बांदा में हाइवे पर हादसा, जेएन कालेज के छात्र की मौत-साथी घायल https://samarneetinews.com/cmyogi-did-yoga-in-gorakhpur-and-deputy-cm-brajeshpathak-in-lucknow/  ...