
Banda: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद
समरनीति न्यूज, बांदा: कार से युवक का अपहरण कर भाग रहे 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों बीजेपी का झंडा लगी कार से अपहरण की इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। घटनाक्रम बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार मुख्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस ने यह सफलता हासिल की है।
मेले में विवाद के पास उठा ले गए थे आरोपी
जानकारी के अनुसार, थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गौरीकला के रहने वाले शिवशंकर पाल ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें कहा गया था कि उनके 20 वर्षीय बेटे को गांव में आयोजित मेले में विवाद के बीच भानू यादव अपहरण कर ले गया है। साथ में उसके साथी भी थे। आरोपियों से उनके बेटे का गांव के मेले में विवाद ...