
बांके बिहारी के दरबार में बांदा विधायक, सबकी खुशहाली की प्रार्थना
समरनीति न्यूज, बांदा: 'श्री बांके बिहारी लाल मन रखियो अपने चरणन में..।' आज पवित्र धाम वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी के दरबार पहुंचकर बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दर्शन-पूजन किया। सदर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि धाम की अलौकिक ऊर्जा और ठाकुर जी की मनमोहक छवि ने हृदय को पूर्णतः भक्तिमय कर दिया। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी से यही प्रार्थना की है कि सभी पर अपनी असीम कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा-पेट्रोल भरे वैगन से निकला धुआं..
ये भी पढ़ें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले
https://samarneetinews.com/in-up-top-level-bureaucracy-reshuffled-chiefsecretarys-portfolios-removed-along-with-14ias-officers/...