Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर चिड़ियाघरों और लॉयन सफारी को बंद कर दिया है। आम आदमी इन चिड़ियाघरों में नहीं जा सकेंगे। बताते हैं कि गोरखपुर के चिड़ियाघर में 7 मई को एक बाघिन की मौत हो गई थी। उसके बिसरा की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद पूरे प्रदेश में एतहतिया के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक बुलाई, जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में एचफाइव एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। चिड़ियाघरों का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराया जाए।
मृतक बाघिन में पाॅजिटिव आई बर्ड फ्लू की रिपोर्ट
यूपी की प...
