
UP: ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना..’ कविता पढ़ने वाले बरेली के टीचर पर मुकदमा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: हिंदुओं में बेहद पवित्र श्रावण माह में कावड़ यात्रा का खास महत्व है। इसी बीच बरेली में एक इंटर कालेज के टीचर ने कांवड़ यात्रा के खिलाफ काव्य रचना ही कर डाली। इतना ही नहीं इस टीचर ने कविता को क्लास में बच्चों को भी सुनाया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।
Video वायरल होने के बाद मुकदमा
पुलिस ने टीचर रजनीश गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते हैं शिक्षक के खिलाफ एक स्थानीय व्यक्ति शक्ति गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि शिक्षक के कविता पढ़ने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
स्कूल ने मांगा शिक्षक से स्पष्टीकरण
पूरा घटनाक्रम बरेली के एमजीएम इंटर कालेज का है। उधर, कालेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार का कहना है कि टीचर ने शनिवार को कविता पढ़ी। मामले में...