फिर बांदा आ रहे बागेश्वरधाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री, यह है कार्यक्रम..
समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड के बांदा जिले में एक बार फिर बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आ रहे हैं। अबकी बार वह 30 जनवरी को बांदा के खुरहंड पहुंचेंगे। वहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास पर कुछ घंटे रूकेंगे।
विधायक प्रतिनिधि ने दी जानकारी
सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने धीरेंद्र शास्त्री के 30 जनवरी को खुरहंड में आने के कार्यक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि धीरेंद्र शास्त्री हेलीकाप्टर से बांदा पहुंचेंगे। खुरहंड में सदर विधायक के आवास पर पहुंचेंगे।
वहां कुछ घंटे रुकेंगे। संभावना जताई है कि शायद सुंदरकांड का आयोजन होगा। बताते चलें कि अभी 15 जनवरी को बांदा में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मवई चौराहे के पास श्रीहनुमंत कथा की थी।
यह कथा पांच दिन की थी। 20 जनवरी को इसका समापन हुआ था। ऐसे में उनका दोबारा इतनी जल्द बांदा आना चर्चा का विषय बना है। कार्यक्रम की तैयार...
