 
            यूपी में दिनदहाड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोलियों से भूनकर हत्या
            
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुरानी रंजिश में एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की दिनदहाड़े कुछ लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद जब शव लेकर चली तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और लाठी-डंडे मारे। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला। ग्रामीण और परिजनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया।
पुरानी रंजिश में हुई वारदात, इलाके में दहशत फैली
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के टूंडला में पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई। आज कुछ लोगों ने गांव मोहम्दाबाद के रहने वाले पूर्व जिपं सदस्य पप्पू कुशवाहा घर से थोड़ी दूरी पर हत्या कर दी। बताते हैं...        
        
    