
बांदाः हथौरा मदरसा संचालकों का झूठ खुला, मदरसे में मिला दिल्ली मरकज से लौटा छात्र, 10 आइसोलेट
समरनीति न्यूज, बांदाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से देश को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए। इसी का नतीजा है कि आज देश इस जानलेवा बीमारी से मजबूती के साथ लड़ रहा है, लेकिन कुछ लोग देश को कोरोना वायरस के संकट में धकेलने पर अमादा नजर आ रहे हैं। ऐसे लोग सरकार और प्रशासन से जानकारियां छिपा रहे हैं। बुंदेलखंड के बांदा में स्थित विश्वविख्यात हथौरा मदरसा के संचालकों का भी यही हाल है। मदरसा संचालकों का एक बड़ा झूठ उजागर हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी की चिट्ठी से खुला झूठ
महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी की चिट्ठी ने इस झूठा का खुलासा किया। इसके बाद बांदा प्रशासन ने तेजी दिखाई और वहां से 10 छात्रों को पकड़कर आइसोलेट कराया गया है। इनमें एक छात्र दिल्ली मरकज से लौटा है जो तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। अब मदरसे को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। संचालकों ...