
बांदा बजरंग कालेज में शिक्षक संघ का प्रथम मंडलीय सम्मेलन आयोजित
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बजरंग इंटर कालेज में आज माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रथम मंडलीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक विधायक प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे। संगठन के महामंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह, पूर्व विधायक युवराज सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे। कालेज के प्राचार्य मेजर मिथिलेश पांडे ने सभी अतिथियों को बुके देकर उनका सम्मान किया।
बड़ी संख्या में शामिल हुए शिक्षक-शिक्षिकाएं
बताते हैं कि कार्यक्रम में लगभग 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, मंडलीय अध्यक्ष रणविजय सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने अ...