Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां हादसे में घायल

कानपुर : पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां हादसे में घायल, बेटियों को भी चोटें

कानपुर : पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां हादसे में घायल, बेटियों को भी चोटें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल जा रहीं उनकी मां खुर्शीदा बेगम हादसे में घायल हो गईं। हादसा बस्ती जिले में हुआ। कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पूर्व विधायक की मां के अलावा उनकी दोनों बेटियां, जारा और जाबिया भी घायल हुई हैं। हालांकि, उन्हें मामूली चोट आई हैं। ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से हादसा वहीं खुर्शीदा बेगम को सिर पर गंभीर चोट आई हैं। इसके बाद पूरा परिवार कानपुर लौट आया है। बताते हैं कि हादसे आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने के कारण हुआ। कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। एयरबैग खुलने से चालक तो बच गया, लेकिन https://samarneetinews.com/in-up-date-of-byelection-changed-now-voting-will-be-on-20th/ पीछे बैठीं तीनों महिलाएं घायल हो गईं। बताते चलें कि आगजनी कांड में गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक आधार पर पूर्व विधायक...