
रमजान-होली को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: रमजान और होली को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस सोशल मीडिया से लेकर रेलवे ट्रैक तक पैनी नजर रख रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगामी त्यौहारों को लेकर 24 घंटे अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब तथा एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
DGP ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली अहम बैठक
साथ ही प्रदेश के थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर रेलवे ट्रैक की निगरानी बढ़ाई जाए। रविवार को पुलिस मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी ने अहम बैठक की। साथ ही महाकुंभ में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस कर्मियों की प्रशंसा भी की।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh: यूपी पुलिस को मुख्यमंत्री योगी का गिफ्ट, 1 सप्ताह की ...