Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नानबाबू वर्मा

कानपुर में बिना शटडाउन काम करने पर करंट से लाइनमैन की मौत

कानपुर में बिना शटडाउन काम करने पर करंट से लाइनमैन की मौत

Breaking News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्‍यूज़, कानपुर। नजीराबाद में लाइन सही करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए लाइनमैन के परिजनों ने सर्वोदय नगर सबस्टेशन के जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस में उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। ऐसे हुआ हादसा केसा कालोनी निवासी नानबाबू वर्मा (56) सर्वोदय नगर सबस्टेशन में बतौर लाइनमैन तैनात थे। शुक्रवार सुबह वह गैंग के कर्मचारियों के साथ पांडुनगर के पास जेके मंदिर के सामने, पालीवाल भवन के निकट लगे ट्रांसफार्मर के खंभे पर लाइन जोडऩे गए थे। साथियों ने बताया कि जेके मंदिर की तरफ लाइन जोडऩे के लिए नानबाबू जैसे ही सीढ़ी पर चढ़े उन्हें तेज करंट लगा, जिससे झुलस कर वह नीचे गिर पड़े। ले गए प्राइवेट अस्‍पताल मौके पर मौजूद साथी उसे लेकर पहले करीब के प्राइवेट अस्पताल ...