बांदा-चित्रकूट को मंत्री रामकेश निषाद की सौगात, नहरों के आधुनिकीकरण को मंजूरी, हजारों किसानों को..
समरनीति न्यूज, बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद के प्रयासों के चलते बांदा-चित्रकूट के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र की पांच महत्वपूर्ण नहरों के आधुनिकीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इतना ही जलशक्ति मंत्री की सक्रियता से इन परियोजनाओं के लिए स्वीकृत करोड़ों के बजट की पहली किश्त भी शासन ने जारी कर दी है।
मंत्री रामकेश बोले, अन्नदाताओं का हित सर्वोपरि
इनमें तिंदवारी विधानसभा की दौलतपुर पंप नहर के आधुनिकीकरण की परियोजना भी शामिल हैं। यह क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए वरदान साबित होगी। जलशक्ति मंत्री श्री निषाद ने बताया कि किसानों के सामने सिंचाई की समस्याएं थीं। इन्हें ध्यान में रखते हुए नहरों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
पांचों परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। शासन ने बजट जारी कर पहली किश्त भी जारी कर दी है। जल्द ही काम भी शुरू होगा। जलशक्ति...
