Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नपुंसकता

नपुंसकता का खतरा बढ़ाते हैं तेज धमाके वाले पटाखे- डाक्टर

नपुंसकता का खतरा बढ़ाते हैं तेज धमाके वाले पटाखे- डाक्टर

Breaking News, Today's Top four News, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः आरोग्यधाम ग्वालटोली में दीपावली के मौके पर स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अमेरिका में मैराइन इंजीनियर के पद पर तैनात प्रशांत सक्सेना रहे। मुख्य अतिथि ने इस दौरान प्रदूषण से होने वाले खतरों के प्रति लोगों को आगाह किया। मिलावठी मिठाइयों से बचाव की सलाह  इस मौके पर डा. हेमंत मोहन ने कहा कि त्योहारों पर मिलावटखोरी बढ़ जाती है। खासकर दूध से बनी मिठाइयों में इसकी प्रतिशतता कई गुना होती है। बताया कि दूध में मैलामाइन नामक कैमिकल मिलाने से दूध की सफेदी व मोटी मलाई आती है। यह कैमिकल सीधेतौर पर कैंसर को बढ़ाता है। ये भी पढ़ेंः आम इंसान से औसतन 10-12 साल कम जिंदगी जीते हैं डाक्टर्स तेज आवाज वाले पटाखों से नपुंसकता का खतरा रहता है और यह मानसिक रूप से भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं होम्योपैथिक डा आरती मोहन ने कहा कि ते...