बांदा DM ने बैठाई जांच-नगर पालिका के EO-अध्यक्ष के खास बाबू पर यह हैं गंभीर आरोप..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आने लगे हैं। नगर पालिका के चर्चित लिपिक पर एक महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। इसके बाद न नौकरी दिलाई और न रुपए लौटा रहा है। डीएम श्रीमति जे.रीभा ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच एडीएम को सौंपी
लिपिक पर पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा से शिकायत की है। डीएम जे.रीभा ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।
शहर के नोनिया मोहाल मोहल्ले की महिला के गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, शहर के नोनिया मोहाल की रहने वाली पूजा देवी ने जिलाधिकारी श्रीमति रीभा को शिकायती पत्र सौंपा है। महिला का आरोप है कि नगर पालिका के लिपिक कैदार बाबू ने पति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए ले लिए।
ये भी पढ़ें: Ban...
