Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नई लहंगा

लहंगे में संजीदा शेख की फोटो देख फैंस बोले, प्रिंसेस लग रही हो..

लहंगे में संजीदा शेख की फोटो देख फैंस बोले, प्रिंसेस लग रही हो..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः बालीवुड एक्ट्रेस संजीदा शेख ने एक तस्वीर कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर धमाल बचा रही है। फैंस को संजीदा शेख की यह हाट लहंगा फोटो इतनी पसंद आ रही है कि एक ने तो यहां तक लिख दिया है कि वह प्रिसेंस लग रही हैं। दरअसल, इस फोटो में संजीदा टील ग्रीन कलर का लहंगा पहने हैं। बाॅडीलैंग्वेज भी कर रही दूसरों से जुदा हालांकि, इसमें दो राय नहीं कि संजीदा वाकई इस फोटो में प्रिंसेस लग रही हैं। उनकी बाडीलैंग्वेज भी ऐसी ही लग रही है। उनका अंदाज एकदम जुदा है। उन्होंने ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। संजीदा को ओपन हेयर लुक बना रहा बिंदास साथ ही ओपन हेयर वाला लुक संजीदा को पूरी तरह अलग कर रहे हैं। लोग बढ़-चढ़कर लहंगे वाला लुक पसंद कर रहे हैं। वह बेहद गॉर्जियस ब्यूटी लग रही हैं कोई उनको प्रिंसेस तो कोई उनको बार्बी बोल रहा है। तस्वीर में वह काफी एलिगेंट नजर आ ...