
‘दिलजले’ आशिक ने जिंदा गर्लफ्रेंड का किया पिंडदान, हरिद्वार गंगा में लगाई डुबकी..रौचक घटनाक्रम
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यह न्यूज थोड़ी फिल्मी है। हालांकि, प्रेमी और प्रेमिकाओं की बेवफाई कोई नई बात नहीं है, लेकिन यूपी के इटावा से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिससे सभी हैरान हैं। एक युवक घर से लापता हो गया। उसकी तलाश में घर के लोगों ने दिन-रात एक कर दिए। थक-हारकर पुलिस को सूचना दी। युवक की चप्पलें और टूटा मोबाइल मिला। पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा हो गया। पुलिस तलाश में जुटी थी।
फिल्मी कहानी से कम नहीं यह पूरा घटनाक्रम
इसी बीच बुधवार को युवक वापस घर लौट आया। युवक अतुल वर्मा ने घर आकर गायब होने की जो वजह बताई, उसने सभी को हिलाकर रख दिया। बताते हैं कि अतुल ने कहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया। इसलिए वह प्रेमिका का पिंडदान करने हरिद्वार चला गया था। वहां गंगा में भी डुबकी लगा आया है।
अपहरण-हत्या की थी आशंका, परिवार अब खुश
बहरहाल, परिवार के लोगों ने उसके लौटने पर राहत...