बांदा में हादसा- पुलिया से टकराकर रातभर पड़े तड़फते रहे, सुबह एक ने दम तोड़ा और दूसरा गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक के पुलिया से टकरा जाने से दोनों सवार नीचे जा गिरे। दोनों ही रातभर घायल हालत में कराहते रहे। सुबह एक ने कानपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुकान के नौकर के साथ जा रहा था ससुराल
बताया जाता है कि अतर्रा के मंदिरपुरवा निवासी शारदा (35) अपनी दुकान के कर्मचारी मोहित (18) के साथ बाइक से अपनी ससुराल उमरेहंडा गांव जा रहा था। रास्ते में बिसंडा क्षेत्र के टिगरिया नाले के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। दोनों बाइक लेकर पुलिया के नीचे जा गिरे। गंभीर चोट आने की वजह से दोनों रातभर वहीं पड़े तड़फते रहे।
ये भी पढ़ेंः बांदा में युवती की नृशंस हत्या के बाद नग्नशव फेंका, एक हाथ काट ले गए हत्यारे, रेप की आशंका
सुबह किसी तरह मोहित ...
