दर्दनाक: बांदा में बाइक सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दीवापली से पहले एक दर्दनाक घटना हो गई। बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।
चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के महेदू गांव के रहने वाले बच्चा लाल (35) ट्रैक्टर चालक थे।
वह बाइक से घर से भिड़ौरा गांव जाने के लिए निकले थे। बताते हैं कि रास्ते में कुरसेजा और मुंगुस गांव के बीच खड़े ट्रक से जा टकराए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और दम तोड़ दिया। उनके पास मिले मोबाइल नंबर से पहचान हुई।
ये भी पढ़ें: बांदा में प्रधानाचार्य पर FIR-छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला
पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के चचेरे भाई आकाश का कहना है कि मृतक के ...
