Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दर्दनाक: बांदा में कुए में गिरा युवक-दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने निकाला

दर्दनाक: बांदा में कुए में गिरा युवक-दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने निकाला..मौत

दर्दनाक: बांदा में कुए में गिरा युवक-दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने निकाला..मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: कुए की जगत पर घूम रहा युवक पैर फिसलने से भीतर जा गिरा। करीब दो घंटे बाद काफी प्रयासों के बाद फायर ब्रिगेड ने युवक को बाहर निकाला। तबतक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगाहनी गांव अजय (23) पुत्र नामदेव फौजी बुधवार रात घर के सामने बने कुए की जगत पर घूम रहे थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने शव निकाला बाहर अचानक पैर फिसलने से वह उसमें जा गिरे। तुरंत ही ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें निकालने के लिए कांटा कुएं में डाला। मगर गांव के लोग सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने लगभग दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला। मृतक के पिता ने बताया कि अजय अविवाहित थे। डीजे बजाने का काम करते थे। मां ज्ञानश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में UPCIDA क...