Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: तीन कुत्ते भी दबे

UP : नाला धंसने से कार घुसी-तीन कुत्ते भी गिरे, जांच को पहुंची टीम

UP : नाला धंसने से कार घुसी-तीन कुत्ते भी गिरे, जांच को पहुंची टीम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के जाजमऊ के सरैयां में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। वहां डॉट नाला धंसने से कार नाले में घुस गई। तीन कुत्ते भी उसमें गिर गए। नाला तेज आवाज के साथ धंसने से वहां हड़कंप मच गया। बताते हैं कि कारण के नीचे बैठे तीन कुत्ते भी नाले में गिर गए। 20 फुट लंबा और 10 फुट गहरा गड्ढा हुआ दो की कार के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं एक किसी तरह बच गया। नाला धंसने से मौके पर करीब 20 फुट लंबा और 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद फखर इकबाल समेत नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले को चारों ओर से ढक दिया है। मरम्मत की जा रही है। घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान हैं। ये भी पढ़ें : कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..  ...