Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: डीपीसी बैठक

UP : ये 22 PPS अधिकारी बने IPS और 439 दरोगा भी इंस्पेक्टर..

UP : ये 22 PPS अधिकारी बने IPS और 439 दरोगा भी इंस्पेक्टर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में दिवाली पर प्रांतीय पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को दीपावली गिफ्ट मिला है। इन अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति मिली है। बताते हैं कि बीती 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में वर्ष 1994, 1995 और 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस काडर में पदोन्नति मिली है। ये अधिकारी बने IPS जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा नागरिक पुलिस के 439 उपनिरीक्षकों को भी निरीक्षक बनाया गया है। आईपीएस काडर में पदोन्नत अधिकारियों में विश्वजीत श्रीवास्तव, बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, https://samarneetinews.com/dig-banda-ips-deepak-kumar-in-samarneeti-news-office/ अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, मो. इरफान अंसारी, अमृता मिश्रा, रोहित म...