
..जब शराबी के लिए लगे ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक, बाल-बाल बची जान
समरनीति न्यूज, बांदा: उतर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। शहर के लोहिया पुल के पास दोपहर के समय एक व्यक्ति नशे की हालत में रेलवे पटरी पर जाकर सो गया। इस दौरान चित्रकूट की ओर से तेज रफ्तार मालगाड़ी आई तो आसपास के लोग भी चौंक गए।
टक्कर मारकर रुकी ट्रेन-तब जागा
बताते हैं कि ट्रेन चालक ने जैसे ही पटरी पर किसी को लेटे देखा तो हार्न बजाना शुरू किया। तेज हॉर्न बजने के बाद भी नशेबाज टस से मस नहीं हुआ। फिर चालक ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए।
एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
ट्रेन की रफ्तार कम थी और ट्रेन रूकते-रूकते शराबी को टक्कर मारती हुई जाकर रूकी। स्थानीय निवासियों ने एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उसकी जान बच गई। बताते हैं कि शराबी व्यक्ति शहर के कटरा मोहल्ले का रहने वाला था। उसकी जान बच गई है।...