Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: टीसी

ललितपुर में छात्रा की टीसी पर “खराब आचरण”, लिखने वाला हेडमास्टर निलंबित  

ललितपुर में छात्रा की टीसी पर “खराब आचरण”, लिखने वाला हेडमास्टर निलंबित  

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, ललितपुर
समरनीति न्यूज, ललितपुरः शिक्षक भगवान से बढ़ा होता है लेकिन इस दौरान इस बात के मायने काफी बदल गए हैं। व्यक्ति खुन्नस और रंजिश मन में पालकर बैठने वाले शिक्षकों ने अपने पद की मर्यादा लांघना शुरू कर दिया है और खुलेआम अपने शिक्षक जैसे पूज्यनीय पेशे को कलंकित कर रहे हैं। ललितपुर के बार ब्लाक के गदयाना गांव के स्कूल से जुड़ा मामला, जांच के बाद कार्रवाई   व्यक्तिगत खुन्नस में एक छात्रा की टीसी पर खराब आचरण की टिप्पणी लिखना एक प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। दरअसल, छात्रा को खराब आचरण की टिप्पणी के चलते किसी स्कूल में दाखिला नहीं मिल रहा था और आखिरकार उसने इसका कारण जानने के बाद शिक्षा अधिकारियों से मामले की शिकायत की। खराब आचरण की टिप्पणी के बाद छात्रा का कहीं नहीं हुआ दाखिला, बीएसए ने की कार्रवाई  किसी छात्रा की टीसी पर इस तरह की बेवजह टिप्पणी का मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान ...