UP: भाजपा कार्यालय पर पथराव, PMModi का कटआउट क्षतिग्रस्त..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नशे में कुछ युवकों ने बीजेपी कार्यालय पर पथराव कर दिया। इससे पीएम मोदी का कटआउट क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटना में 5-6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, झांसी में पुरानी तहसील के पास एक कार्यक्रम में दो पक्षों कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष सड़क पर आपस में भिड़ गए। वहां भाजपा कार्यालय में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। इससे नशेबाजों बीजेपी कार्यालय के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद भाजपा कार्यालय में पथराव शुरू कर दिया।
वहां लगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कटआउट भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन आरोपियों
ये भी पढ़े...
