झांसी-बांदा: गिन्नी का लालच और सराफा व्यापारी की कार से 12 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी
समरनीति न्यूज, बांदा: एक सराफा व्यापारी की कार से टप्पेबाजों ने 12 लाख 50 हजार की नगदी से भरा बैग पार कर दिया। बताते हैं कि यह घटना सोने की 250 ग्राम गिन्नी खरीदने झांसी से बांदा आए सराफा के साथ हुई है। सराफा का कहना है कि उसे बातों में उलझाकर टप्पेबाज उसकी कार में रखे 12 लाख से भरा बैग लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।
झांसी से बांदा आया था सराफा, यह है पूरा मामला..
जानकारी के अनुसार, झांसी चौक बाजार निवासी रवींद्र सोनी का कहना है कि कुछ दिन पहले नेतुआपुरा के महेश ने 250 ग्राम सोने की गिन्नी बेचने की बात उनसे कही थी। विजय नाम के व्यक्ति ने उन्हें यह बात बताते हुए कहा था कि वह गिन्नी 12 लाख 50 हजार रुपए में बेच देगा। सराफा रवींद्र अपने दो पुत्रों के साथ कार से 10 नवंबर को बदौसा पहुंचे। वहां बागे नदी पुल के आगे कार रोककर वह...
