Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: झांसी-कानपुर हाइवे पर कार में जिंदा जले दूल्हे समेत चार लोग

दर्दनाक : झांसी-कानपुर हाइवे पर कार में जिंदा जले दूल्हे समेत चार लोग

दर्दनाक : झांसी-कानपुर हाइवे पर कार में जिंदा जले दूल्हे समेत चार लोग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, कानपुर : बीती देर रात झांसी-कानपुर हाइवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। कार में सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कार सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीएम की टक्कर से कार में लगी आग जानकारी के अनुसार झांसी के एरच थाना के बिलाटी गांव के आकाश (23) की शादी बड़ागांव के बराठा गांव में तय हुई थी। वह बारात लेकर कार से जा रहे थे। कार में उनके अलावा उनके भाई आशीष अहिरवार (20), भतीजा मयंक (4), कार चालक जय करण समेत दो साथी रवि और रमेश सवार थे। https://samarneetinews.com/five-murdered-in-sitapur-killer-also-shot-himself/ बताते हैं कि कार सीएनजी चलित थी। रात लगभग इनकी कार जैसे ही बड़ा...