Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: जिला जज डा. बब्बू सारंग ने वृद्धाश्रम व दृष्टिबाधित स्कूल में कंबल-फल वितरित किए

बांदा जिला जज बब्बू सारंग ने वृद्धाश्रम और दृष्टिबाधित स्कूल में किया कंबल-फल वितरण

बांदा जिला जज बब्बू सारंग ने वृद्धाश्रम और दृष्टिबाधित स्कूल में किया कंबल-फल वितरण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिला जज डा. बब्बू सारंग ने भीषण ठंड के बीच नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम और महोखर स्थित दृष्टिबाधित छात्रों के स्कूल का दौरा किया। वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वृद्ध संवासियों तथा राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच कंबलों और फलों का वितरण किया। जिला जज श्री सारंग सुबह करीब 9 बजे नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। न्यायिक अधिकारी भी रहे मौजूद वहां 80 वृद्ध संवासियों को नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कंबल और फल वितरित किए। इसके बाद जिला जज महोखर स्थित राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कालेज पहुंचे। वहां छात्रों के बीच भी कंबल एवं फल वितरित किए। नववर्ष के अवसर पर छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। https://samarneetinews.com/in-banda-holidays-till-14january-coldwave-outbreak/ साथ ही विधिक सेवाओं के संबंध में जानकार...