बांदा : 15 अगस्त से पहले जगह-जगह पुलिस की चेकिंग
समरनीति न्यूज, बांदा : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस टीमें महत्वपूर्ण जगहों पर चेकिंग करती रहीं। बस स्टैंड समेत प्रमुख भीड़भाड़ वाले चैराहा व तिराहा पर पुलिस बल नजर आया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व में ही शासन की ओर से सभी जिलों में चैकसी बरतने का निर्देश दिए गए हैं।
शासन ने दिए हैं चेकिंग के आदेश
हर जिले के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त चैकसी बरतने को कहा गया था जिसके मद्देनजर एक दिन पहले ही शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में बस स्टेशनों के साथ ही होटल व मॉल की चेकिंग की गई। साथ ही अफसरों ने मयफोर्स पैदल गश्त भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल भी ...
