
चित्रकूट में हादसा, बांदा के रिटायर्ड IFS अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत, बेटा-पौत्र घायल
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक चलती स्कार्पियो के ऊपर भारी-भरकम महुए का पेड़ अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में बांदा जा रहे रिटायर आईएफएस अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं बेटा और पौत्र तथा ड्राइवर घायल हो गए।
झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर चलती स्कार्पियों पर गिरा पेड़
जानकारी के अनुसार, यह हादसा चित्रकूट में कर्वी से सटे कालूपुर पाही के पास हुआ। स्कार्पियों में बांदा में पुलिस लाइन के पीछे झील का पुरवा निवासी रिटायर आईएफएस अधिकारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी (80) उनकी पत्नी मधु द्विवेदी (72) और उनका बेटा अभिनव (43), पौत्र अंश (30) तथा चालक बबलू (40) सवार थे।
मानिकपुर स्टेशन से बांदा लौट रहे थे सभी परिजन
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी श्री द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ बेटी के पास मुंबई गए थे। वहां बीमारी का इलाज...