
यूपी में चार IPS अफसरों के तबादले, दो हुए थे रिटायर्ड
समरनीति न्यूज, लखनऊः शासन ने प्रदेश के चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये तबादले प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के सेवानिवृत होने के बाद किए गए हैं। बताते हैं कि डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार तथा डीजी फायर सर्विसेज जावीद अहमद मंगलवार को सेवानिवृत हो गए थे। इसके बाद शासन ने चार आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया। चारों आईपीएस अधिकारी एडीजी स्तर के हैं।
कुछ को अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया
तबादलों के इस क्रम में डीजी विशेष जांच विश्वजीत महापात्रा को सीबीसीआईडी का नया डीजी नियुक्त किया गया है। इसी तरह डीजी एवं पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी फायर सर्विस का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं हाल ही में डीजी बने वरिष्ठ आईपीएस बृजराज को पुलिस ट्रेनिक कालजे (पीटीसी) का डीजी नियुक्त किया गया है। आईपीएस चंद्रप्रकाश को एडीजी रूल्स एंड मैन्युअ...