
UP : पेंट में घुसा कोबरा सांप, 7 घंटे खंभा पकड़कर खड़ा रहा युवक
समरनीति न्यूज, डेस्कः जिंदगी में कुछ वाक्या ऐसे हो जाते हैं जो सुनने में काफी अटपटे और काल्पनिक लगते हैं, लेकिन होते बिल्कुल सच हैं। इनकी हकीकत तो वहीं समझ सकते हैं जिनपर गुजरती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मिर्जापुर जिले में सामने आया है। जहां सोते वक्त एक युवक की जींस में कोबरा सांप घुस गया। इसके बाद जो हुआ, उसे देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी स्थिति संभालती रही।
युवक के साथ-साथ देखने वालों की भी अटकी रहीं सांसें
स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई। एंबुलेंस भी मंगा ली गई। करीब 8 घंटे बाद सपेरों ने मशक्त करके सांप को युवक की पेंट से बाहर निकाला। 7 घंटे तक युवक खंभा पकड़ कर खड़ा रहा। गनीमत रही कि सांप ने उसे काटा नहीं और उसकी जान बच गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं युवक ने कहा कि उसने बीते 7-8 घंटे बेहद डर के बीच गुजारे हैं।
पुलिस, सैकड़ों की भीड़ के ...