Banda : दो ग्रेजुएट छात्राओं ने सुसाइड की, परिवारों में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : दो ग्रेजुएट छात्राओं ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों में मामलों में शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। एक घटना मरका थाना क्षेत्र की है। वहीं दूसरी घटना नरैनी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार मरका क्षेत्र के भभुवा गांव के रज्जू की बेटी पूजा (18) जहर खा लिया। वह बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद आनन-फानन छात्रा को अस्पताल ले जाया गया।
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दोनों की मौत
जिला अस्पताल से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में इलाज के दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। दूसरी घटना नरैनी के पिपरहरी गांव में हुई। वहां रहने वाले राजमान सिंह की बेटी नेहा सिंह (19) ने पारिवारिक कारणों से जहर खा लिया। मेडिकल कालेज में उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ...
