Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: गाजीपुर में मिली सोनम

शादी-हनीमून और हत्या..सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या-इंदौर कपल मिसिंग केस

शादी-हनीमून और हत्या..सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या-इंदौर कपल मिसिंग केस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी की सोनम... सिर्फ 28 दिन पहले सात फेरे लेकर 20 मई को पति के साथ हनीमून पर शिलांग (मेघालय) चली गई। वहां पति की लाश एक खाई में मिली और सोनम लापता..। इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यही कपल मिसिंग केस सुर्खियों में छाया रहा। तीनों राज्यों की पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी थीं। खासकर मेघायल की पुलिस। 17 दिन बाद इंदौर मिसिंग कपल कहानी में नया ट्विस्ट अब 17 दिन बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है। कहानी में जबरदस ढंग से नया ट्विस्ट आया है, जिस सोनम को लापता माना जा रहा था, वह यूपी के गाजीपुर में जिंदा मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। मेघालय पुलिस को सूचना दी गई है। शादी से पहले से चल रहा था किसी से अफेयर-साजिश! 11 मई को शादी, 20 से हनीमून और 23 को हत्या खुलासे से पुलिस के भी होश उड़...