
बांदा सदर विधायक ने अतिवृष्टि प्रभावित कई गांवों का किया दौरा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित कई गांवों का पैदल दौरा किया। ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही कई गांवों में सड़कों के निर्माण पर भी चर्चा की। विधायक ग्राम कनवारा, छावनी दरदा, ब्रह्माडेरा में हालात देखने पहुंचे।
अधिकारियों से राहत बंटवाने और दवा छिड़काव कराने को कहा
इन गांवों में ज्यादा बारिश से ध्वस्त/गिरे हुए मकानों तथा नदी किनारे खेतों के कटान के हालात देखे। ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याएं जानीं। संबंधित अधिकारियों को पिंचिंग निर्माण, जलनिकासी एवं समय से राहत समाग्री वितरण को कहा। संक्रामक बीमारियों से संबंधित दवाओं के छिड़काव के भी निर्देश दिए। इस संख्या में बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा: लापता बस मालिक का 40 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी ...