Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: क्रिक्रेट

लखनऊ अकादमी ने पुलिस क्लब की टीम को 32 रनों से हराया

लखनऊ अकादमी ने पुलिस क्लब की टीम को 32 रनों से हराया

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस लाइन के क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में लखनऊ अकादमी की टीम ने पुलिस क्लब को 32 रनों से हरा दिया। खिलाड़ी आदर्श ने 64 रन की तेज पारी खेलते हुए टीम को मैच में जीत दिलाई। शनिवार शाम हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ अकादमी टीम ने पहले बल्लेबाजी की। 181 के बदले 149 रनों पर सिमटी टीम 181 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पुलिस क्लब की टीम 149 रन ही बना सकी। लखनऊ अकादमी की ओर से वैभव त्रिवेदी ने 2 और विकल्प ने 3 विकेट लिए। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा खान, क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह, धनंजय करवरिया, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन https://samarneetinews.com/two-players-of-banda-stadium-selected-for-under-12-cricket-league/...