Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कैंडलमार्च

इंजीनियर्स का कैंडल मार्च, बांदा के जेई की MP में संदिग्ध हालात में मौत का मामला

इंजीनियर्स का कैंडल मार्च, बांदा के जेई की MP में संदिग्ध हालात में मौत का मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बांदा में सिंचाई विभाग के जेई की एमपी में संदिग्ध हालात में मौत की घटना तूल पकड़ रही है। आज बुधवार शाम इंजीनियर्स ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च किया। यह मार्च कचहरी चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। वहां सभी ने कैंडल लगाते हुए अपनी मांगें दोहराईं। 25 जून की रात हुई थी घटना महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा बीती 25 जून की रात मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं द्वारा बांदा सिंचाई प्रखंड तृतीय में कार्यरत जेई विकास कुमार की एमपी के मझगाय नहर कोठी के पास निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई थी। ये भी पढ़ें : बेलगाम ओवरलोडिंग, मध्यप्रदेश के सिंडीकेट के आगे अधिकारी नतमस्तक, सरकार का भी डर नहीं..  ये भी पढ़ें : यूपी के सरकारी सिस्टम पर भारी MP का यह बालू माफिया.., संरक्षण या लाचारी? यह घटना उस समय हुई जब मझगाय नहर कोठी की देखभाल कर ...