काशी पहुंचे PM Modi, बुंदेलखंड-सहारनपुर-सीतापुर रूट पर कल से दौड़ेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें
समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। पीएम के आगमन पर काशी में बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वागत किया। बताते हैं कि आज पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे।
इन रूट पर चलेंगीं नई वंदे भारत ट्रेनें..
शनिवार आठ नवबंर को सुबह काशी में प्रधानमंत्री चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस, बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रेलमार्गों पर चलेंगी। बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी को प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा और खजुराहो से जोड़ने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें: बिहार में बंपर मतदान…क्या दे रहा संदेश? पहले चरण में 64.66% वोटिंग
h...
