
UPNews : कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कालू जाट की गोली मारकर हत्या
समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाके में इस कुख्यात बदमाश कालू तजिंदर उर्फ कालू जाट की हत्या से सनसनी फैल गई। बताते हैं कि कालू जाट का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही घटनास्थल पर छानबीन भी की है। गांव के लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने सुराग जुटाने की कोशिश की। बताते हैं कि मृतक कालू जाट बड़ा अपराधी था और योगेश भदौड़ा गैंग का सदस्य था।
ये भी पढ़ें : UPNews : महिला से गैंगरेप, पति के दोस्त ने शराब पिलाकर दिया धोखा
...