
कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर
समरनीति न्यूज, कानपुर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर अफेयर..मर्डर..। कानपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में लाश रखकर 95 किमी दूर बांदा ले जाकर फेंक दी। दो महीने बाद पुलिस ने इस चौंकाने वाली हत्याकांड का खुलासा किया है। खुद पुलिस भी इस वारदात के खुलासे से हैरान है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रेमी ने सूटकेस नदी में फेंकने से पहले सेल्फी भी ली। प्रेमिका की हत्या भी बड़ी ही बेरहमी से की। उसके सीने में ताबड़तोड़ घूंसे मारे और अधमरा होने पर उसका गला घोंट दिया। इसकी वजह दूसरी लड़की से संबंध बताए जा रहे हैं।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती और फिर अफेयर का डरावना अंत
कानपुर जिले के हनुमंत विहार में दो महीने पहले युवती आकांक्षा गायब हो गई थी। यह बात लगभग साफ थी कि उसकी हत्या हो चुकी है। हांलाकि, पुलिस मान यह भी मानकर चल रही थी कि युवती प्रेमी के साथ चली गई है। शनिवार को कानपुर...