
बड़ी खबर: कानपुर के DM-CMO विवाद में नया मोड़, स्टे लाकर डाॅ. नेमी ने फिर संभाली कुर्सी-पुलिस तैनात
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एक कुर्सी पर दो अफसर हो गए हैं। कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डाॅ. हरि दत्त नेमी के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। पूर्व सीएमओ डॉ. नेमी के निलंबन पर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने रोक लगा दी। इसके बाद आज बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे निलंबित सीएमओ डॉ नेमी रामा देवी स्थित कार्यालय पहुंचकर कुर्सी पर बैठ गए।
मौजूदा सीएमओ डाॅ. उदयनाथ भी पास वाली कुर्सी पर जाकर बैठे
फिर वहां वर्तमान सीएमओ डॉ उदयनाथ पहुंचे और उनके पास वाली कुर्सी पर वह भी बैठ गए। एक कार्यालय में सीएमओ की कुर्सी पर दो-दो अधिकारियों के होने से विभाग के लोग हैरान हैं। हालांकि, विवाद की आशंका में चकेरी थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा।
यह है पूरा मामला-19 जून को हुआ था डाॅ. नेमी का निलंबन
14 दिसंबर शहर में ज्वाइनिंग करने वाले सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी और क...