
Kanpur: हटाए गए अपर आयुक्त राज्य कर शशांक शेखर, शिकायतों के बाद कार्रवाई
समरनीति न्यूज, लखनऊ: शासन ने कानपुर के अपर आयुक्त (ग्रेड-1) राज्य कर शशांक शेखर द्विवेदी को हटा दिया है। शिकायतों के बाद कार्रवाई कर मुख्यालय अटैच किया है। केस्को प्रबंध निदेशक IAS सैमुअल पाल एन को अपर आयुक्त राज्यकर का प्रभार सौंपा गया है।
शिकायतों पर शासन का एक्शन
सूत्रों का कहना है कि राज्य कर विभाग को टैक्स चोरी को लेकर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, आगरा, गाजियाबाद, और मथुरा समेत कई जिलों से शिकायतें मिलीं।
ये भी पढ़ें: यूपी में 15 IPS के तबादले, बांदा-सीतापुर-पीलीभीत समेत कई पुलिस कप्तान बदले
सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों में लंबे समय से कानपुर राज्य कर विभाग में आपसी खींचतान भी मची थी। चर्चा है कि अभी कुछ और अधिकारी भी हटाए जा सकते हैं।
https://samarneetinews.com/baghpat-sp-honored-head-constable-for-keeping-good-moustache/
...