इनकम टैक्स विभाग का कर्मचारी निकला साल्वर गैंग का सरगना, एसटीएफ ने कानपुर में पकड़ा
समरनीति न्यूज, कानपुरः यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साल्वर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ टीम ने जिस साल्वर को गिरफ्तार किया है वह पटना में तैनात भारत सरकार, इनकम टैक्स विभाग का कर्मचारी है जो साल्वर गैंग का सरगना भी है। इस खुलासे के साथ ही अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।
पटना में है तैनाती, कई प्रदेशों में फैला है जाल
दरअसल, रेलवे द्वारा आरआरबी यानि रेलवे भर्ती बोर्ड से ग्रुप डी की परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में साल्वर को गिरफ्तार करने में लगी एसटीएफ ने काफी पहले से तैयारी कर रखी थी। गैंग के साल्वर कौशल किशोर मंडल व विनय कुमार (अभ्यर्थी) को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ेंः एलटी ग्रेड की परीक्षा में प्रदेशभर में साल्वर गैंग सदस्यों समेत 51 गिरफ्तार, एसटीएफ को कामयाबी...
