Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कजरी मेला

ऐतिहासिक नगरी कालिंजर में धूमधाम से कजरी मेले का आगाज

ऐतिहासिक नगरी कालिंजर में धूमधाम से कजरी मेले का आगाज

Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां कालिंजर कस्बे में कजरी मेला का शुभारंभ बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ। आज करीब 12 बजे से  झाकियां निकलना शुरू हो गया। पूरे नगर भ्रमण के बाद अथैया दाई मंदिर में 4 बजे कजली उठाकर बेला तालाब के लिए महिलाएं निकलीं। सभी महिलाएं कजली को सिर पर उठाकर आल्हा, ऊदल, सय्यद चाचा, बौना चोर, प्रथ्वी राज, मल्हना का डोला, शंकर जी पर बनीं तमाम आकर्षक झांकियों के साथ-साथ साथ बेला तालाब पहुंचीं। वहां पर मेले का शुभारंभ सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने किया। उनके साथ नरैनी के विधायक राजकरन कबीर भी मौजूद रहे। वहां पर कजली खोटी गई।  इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को कजली देकर और गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर पहुंचे राजकरन कबीर, विधायक नरैनी ने कहा कि इस मेले को शासन से हर संभव मदद की जाएगी। ये भी पढ़ेंः कानपुर-बुंदेलखंड के हजारों युवाओं के लिए ...