Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: औरैया में पत्नी की सुसाइड के 3 घंटे बाद सिपाही पति ने भी लगाई फांसी

UP : पत्नी की सुसाइड के 3 घंटे बाद सिपाही पति ने भी लगाई फांसी, यह वजह..

UP : पत्नी की सुसाइड के 3 घंटे बाद सिपाही पति ने भी लगाई फांसी, यह वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के औरैया जिले के मोहल्ला बनारसीदास में सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मायके- ससुराल वालों में आरोप-प्रत्यारोप चल ही रहे थे कि तभी सिपाही पति की सुसाइड की भी खबर आ गई। परिवारों में घटना से कोहराम मच गया है। सिपाही रायबरेली में तैनात था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात था पति जानकारी के अनुसार मोहल्ला बनारसीदास की संतोषी (26) सुबह ससुराल में घर पर थीं। बताते हैं कि लगभग साढ़े 11 बजे के बीच घर में चीख-पुकार मच गी। आसपास के लोग भी भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि संतोषी फांसी के फंदे पर लटक रही हैं। किसी तरह उन्हें नीचे उतारा गया। बताते हैं कि उनकी सांसे चलती देख मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पढ़ना जारी रखें.. https://samarneetinews.com/in-mainpuri-agralucknowexpressway-wife-of-big-industrialist-hari...